Latest Update

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना के लिए आवेदन शुरू

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024-25 राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना के लिए आवेदन शुरू, Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana Eligibility, Required Documnets, Apply Online : राजस्थान राज्य के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तथा नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं कक्षा 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित एवं छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने तथा उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान में Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana का शुभारंभ किया गया है। इच्छुक एवं योग्य छात्र इस योजना के तहत आवेदन करके नि:शुल्क स्कूटी प्राप्त कर सकती है। Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर 2024 से शुरू होंगे जो की 31 दिसंबर 2024 तक चलेंगे।।‌ योग्य एवं इच्छुक छात्रा इस योजना के लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है साथ ही योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।

राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राऐं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो।
  • राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर। उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे।
  • किसी भी राजस्थान स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (B.A.BED / B.SC.BED/ B.COM.BED/BE/B.TECH/ B.ARCH / MBBS / IIT / BBA / BBM / BCA / BDS / BHMS / BAMS / LAW/ etc.) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो।
  • स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana का लाभ देय नहीं होगा।
  • किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राऐं भी Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana में लाभान्वित होगी। किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता / छात्रवृति प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना से वंचित नही किया जा सकेगा।
  • जिन छात्राओं नें Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है, वे छात्रायें इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी। परन्तु पूर्व में TAD विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को 10वीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,000 रूपयें एक मुश्त राशि प्राप्त होगी।
  • देवनारायण योजना एवं Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana के तहत समाहित योजनाओं में लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आय सीमा 2.5 लाख रूपये सालाना होगी।
  • टीएडी विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ आयकर नहीं देने वाले सभी परिवार की पात्र छात्राओं को दिया जाएगा।

राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • आधार कार्ड
  • पते के प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शिक्षा योग्यता मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • शुल्क की रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड

राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना के अन्तर्गत देय लाभ

राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत छात्रा को स्कूटी वितरण के साथ-साथ निम्नलिखित लाभ भी उपलब्ध करवाए जाएंगे –

  • स्कूटी
  • स्कूटी के साथ-
  • छात्रा को सुपुर्द करने तक का (रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम हस्तांतरण) परिवहन व्यय
  • एक वर्ष का सामान्य बीमा,
  • पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा,
  • दो लीटर पेट्रोल (वितरण के समय एक बार )
  • एक हेलमेट

नोट : स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनाक से 5 वर्ष से पूर्व स्कूटी का विक्रय/बेचान नही किया जा सकेगा

राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना के लिए आवेदन एवं स्वीकृति प्रक्रिया

इच्छुक एवं योग्य छात्रा Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana के लिए किसी भी नजदीकी ईमित्र या स्वयं अप नी SSO ID के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। साथ ही छात्रा को बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे

  • छात्रा एक से अधिक श्रेणी में आवेदन कर सकती है, लेकिन सॉफ्टवेयर इस तरह से विकसित हो कि किसी एक आधार नम्बर / जन आधार कार्ड नम्बर की एक ही स्वीकृति निकले।
  • पात्र छात्राओं द्वारा उनकी पात्रता अनुसार संबंधित श्रेणीयों में आवेदन किया जावेगा। संबंधित वर्ग में निर्धारित आवेदन पत्र ऑनलाईन भरकर निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर अपलोड करना होगा। विभाग द्वारा इसके लिए एक कॉमन पोर्टल विकसित किया जायेगा। पोर्टल पर आधार नं० / जन आधार कार्ड नं० के आधार पर कार्य करेगा योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन की समुचित मॉनिटरिंग की जावेगी ताकि लाभ लेने में दोहराव नहीं हो। ऑनलाईन आवेदन करने हेतु विस्तृत विवरण व दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है।
  • प्रत्येक विभाग Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य कर ऑनलाईन / स्वीकृति जारी कर सकेंगे।
  • प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की आवश्यक जाँच कर प्रत्येक छात्रा का नाम, पिता का नाम, कक्षा संकाय एवं अन्य सूचनाओं का मिलान एवं सत्यापित कर अपने जिले के नोडल अधिकारी का ऑनलाईन (Forward) करेगें। जिला नोडल अधिकारी समस्त आवेदन पत्रों की जांच एवं जिलेवार वरीयता सूची तैयार कर आयुक्तालय को निर्धारित तिथि को ऑनलाईन (Forward) करेंगें।

Important Links And Dates

Form Start Date20 September 2024
Form Last Date31 December 2024
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official Websitehte.rajasthan.gov.in

Leave a Comment