Latest Update Gov. Job Alert

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त भर्ती 2023 का 5388 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 27 जून से शुरू

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त भर्ती 2023 का 5388 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 27 जून से शुरू; RSMSSB जूनियर लेखाकार भर्ती 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान सरकार में 5190 जूनियर लेखाकार और 198 तहसील राजस्व लेखाकार की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 26 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं। Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

Rajasthan Junior Accountant Bharti Admit Card ;Click Here

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameJr. Accountant/ Tehsil Revenue Accountant
Advt No.02/2023
Vacancies5388
Job LocationRajasthan
Last Date to Apply26 July 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryRSMSSB Jr. Accountant Bharti 2023
Official Websitersmssb. rajasthan.gov.in

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है. इस भर्ती में आयु की गणना 23 सितंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Post Details

Post NameNo. of Post
Jr. Accountant5190
Tehsil Revenue Accountant198

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 Application Fees

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 में सामान्य और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं समस्त दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: 600 रुपए
  • आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए: 400 रुपए
  • समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए: 400 रुपए
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Educational Qualification

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है-

  • 1. भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान-मण्डल के किसी अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी की या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में समझी जाने के लिये घोषित अन्य शैक्षणिक संस्था की कोई डिग्री धारित किया हुआ होना चाहिए या सरकार द्वारा आयोग के परामर्श से मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अर्हता धारित किया हुआ होना चाहिए।
    या
  • लागत और संकर्म लेखाकार संस्थान, कोलकाता की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए ।
    या
  • भारतीय चार्टर्ड एकाउटेन्ट संस्थान, नई दिल्ली की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए ।
    और
  • इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. (एन.आई.ई.एल.आई.टी.) द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाणपत्र
    या
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क. ऑ.प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर (डा.प्रे. क. सो.) प्रमाण पत्र ।
    या
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री / डिप्लोमा ।
    या
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेनिक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रानिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा ।
    या
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (रा. रा. सू.प्रौ.प्र.प्रा.)
  • 2. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों में से समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में अर्जित स्कोर के अनुसार विज्ञापित पदों के 15 गुना संबंधित वर्ग वार में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 में प्रथम और द्वितीय दोनों पेपर में न्यूनतम 35% अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5% की छूट दी गई है। राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट एग्जाम 2023 पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा।

  • Shortlisting on the basis of Rajasthan CET-2022
  • Mains Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Exam Pattern

  • Negative Marking: 1/3rd
  • Time Duration: 5 Hours
  • Mode of Exam: Objective Type OMR Based Test
लिखित परीक्षाअधिकतम अंकप्रश्न संख्या
1. हिंदी7525
2. अंग्रेजी7525
3. सामान्य ज्ञान (राजस्थान के संदर्भ में)7525
4. सामान्य विज्ञान7525
5. गणित7525
6. कंप्यूटर के मूल सिद्धांत7525
कुल450150
टिप्पणी: गणित एवं कंप्यूटर के मूल सिद्धांत को छोड़कर, जो सेकेंडरी स्तर के होंगे, प्रश्नपत्र सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा।
द्वितीय पेपर (समय 2:30 घंटे)
1. बहीखाता (बुक कीपिंग) एवं लेखाकर्म7525
2. व्यवसाय पद्धति7525
3. लेखा परीक्षा7525
4. भारतीय अर्थशास्त्र7525
5. रा.से.नि. खण्ड-I (अध्याय II, III, X, XI, XIII, XIV, XV, & XVI) Rajasthan Civil Service (Joining Time) Rules, 19817525
6. सा. वि.ले.नि. भाग-I (अध्याय I, II, III, IV, V, VI, XIV & XVII)7525
कुल450150
टिप्पणी: क्रम संख्या 5 और 6 पर उल्लेखित विषयों को छोड़कर प्रश्न पत्र स्नातक स्तर का होगा
  • total Marks: 450 + 450
  • total Question: 150 + 150
  • Mode of Exam: Objective Type OMR Based Test

Rajasthan Junior Accountant Vacancy 2023 Important Links

Admit CardClick Here
Rajasthan Junior Accountant  Bharti Online Form Start27 June 2023
Rajasthan Junior Accountant  Bharti Last Date26 July 2023
Rajasthan Junior Accountant Bharti Apply OnlineClick Here
RSMSSB Junior Accountant Mains Exam Date17 Sep 2023
Rajasthan Junior Accountant Bharti NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

[X]