Gov. Job Alert

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023, राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल अस्सिटेंट के पदों पर निकली भर्ती

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023, राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल अस्सिटेंट के पदों पर निकली भर्ती : राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में कनिष्ठ निजी सहायक (अंग्रेजी) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 59 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 14 जुलाई 2023 को दोपहर 1:00 बजे से शुरू होंगे जो कि 02 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे तक चलेंगे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे की योग्यता, आयु सीमा आवेदन शुल्क इत्यादि के लिए अभ्यर्थी पोस्ट को अंत पढ़ें एवं अधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

Download Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023 Official Notification : Click Here

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023 Overview

Post Type/NameJunior Personal Assistant (English)
OrganizationHigh Court of Rajasthan (HCRAJ), Jodhpur
Total No. Of Vacancy59
Mode Of ApplyOnline
Job LocationRajasthan
Last Date To Apply02 August 2023
Exam Date25 August to 10 September 2023
Official Websitehcraj.nic.in

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023 Post Detail

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (अंग्रेजी) के कुल 59 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है –

Post NameVacancy
Jr. Personal Assistant (English)59 (UR-17, SC-16, ST-11, EWS-4, OBC NCL-9, MBC NCL-2)

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023 Education Qualification

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (अंग्रेजी) के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी कुछ इस प्रकार रखी गई है –

Post NameQualification
Jr. Personal Assistant (English)Graduate + Computer Knowledge + Steno
  1. must be a graduate of any University established by law in India or equivalent examination from any University recognized by the Government for the purpose and ;
  2. must have basic knowledge of Computer

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023 Age Limit

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी एवं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है

  • Minimum Age Limit : 18 Year
  • Maximum Age Limit : 40 Year

Selection Process And Exam Pattern For Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023

The Selection Process For Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023 includes the following Stages :

  • Stenography/ Short Hand Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
Jr. Personal Assistant (English)DurationSpeed of DictationMarks
English Shorthand8 minute90 words per minute50 Marks
Transcription and typing of Dictated passage in English on Computer60 minute…….. 

How To Apply For Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023

Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Bharti 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है

  • सबसे पहले आप लोगों को हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है और उसे अच्छी तरह पढ़ लेना है
  •  उसके बाद आप लोगों को नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है,  साथ ही आप लोग इस भर्ती के लिए hcraj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
  •  इसके बाद आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं । 
  • उसके बाद आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे ।

Application Fees

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क वर्गवार अलग-अलग निर्धारित किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है, साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा –

Gen/ OBC/ MBC/ Other StateRs. 700/-
OBC (NCL)/ MBC (NCL)/ EWSRs. 550/-
SC/ ST/ PWDRs. 450/-
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Form Start Date14 July 2023
Form Last Date02 August 2023
Official Websitehcraj.nic.in

Leave a Comment