Latest Update

NTA NCET 2024 : 4 वर्षीय बीएड कोर्स (ITEP) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू [ Admission Start ]

NTA NCET 2024 : 4 वर्षीय बीएड कोर्स (ITEP) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू [ Admission Start ] : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET) के एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) में 6100 सीटों पर दाखिला किया जाएगा। 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे जो की 30 अप्रैल 2024 तक चलेंगे। NTA NCET 2024 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन या ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने से पूर्व इसकी सभी पात्रता और शर्तों को जरूर देखें।

NTA NCET 2024 Notification

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इसके तहत 4 वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया होगी साथ ही इसमें 6100 सीटों पर दाखिला किया जाएगा। इसके लिए योग्यता ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NTA NCET 2024 के लिए आवेदन की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है। NTA NCET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं।  NTA NCET 2024 का ऑफिशल नोटिफिकेशन हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है।

NTA NCET 2024 Eligibility Criteria

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • NTA NCET 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • इसके लिए आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET) के माध्यम से होगी

NTA NCET 2024 Syllabus

General TestGeneral Knowledge, Current Affairs, General Mental Ability, Numerical Ability, Quantitative Reasoning, Logical and Analytical Reasoning
Teaching AptitudeTopics related to the teaching of science, Arts, Mathematics, Performing Arts, Languages, etc.

NTA NCET 2024 Exam Pattern

S. No.Test paperTotal QuestionsTotal questions to be attemptedTo be chosen from
1.Language 12320To be chosen from Section 1 (38 languages).
2.Language 22320Other than Language 1 in Section 1.
3.Teaching Aptitude2320Compulsory
4.General Test2825Compulsory
5.Domain Specific Subject 12825To be chosen from Section 2 (26 Domain-Specific subjects)
6.Domain Specific Subject 22825Other than Domain-Specific Subject 1 from Section 2.
7.Domain Specific Subject 32825Other than Domain-Specific Subjects 1 and 2 from Section 2.
TotalQuestions181160

NCET 2024: Exam Dates

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू: 13 अप्रैल 2024
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2024 (रात 11:30 बजे तक)
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • आवेदन में सुधार (Correction): 2 मई से 4 मई 2024
  • परीक्षा शहर की घोषणा: मई 2024 का आखिरी हफ्ता
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड: परीक्षा की वास्तविक तिथि से 3 दिन पहले
  • परीक्षा तिथि: 12 जून 2024 (बुधवार)
  • परिणाम घोषणा: बाद में NTA की वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे

How to Apply NTA NCET 2024

4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवा दी गई है अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद NTA NCET 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • और अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अंत में सबमिट करने के बाद एक प्रिंटआउट निकालकर रख लेवे।

NTA NCET 2024 Application Fee

4 वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार रखा गया है।

  • UR/OBC/EWS = 1000/-
  • SC/ST/PwBD = 650/-

NTA NCET 2024 Important Link

NTA NCET 2024 Official NotificationClick Here
Form Start Date13 April 2024
Form Last Date30 April 2024
Official Websitencet.samarth.ac.in
Apply OnlineClick Here

Leave a Comment