BSF Bharti 2023 बीएसएफ ने जारी किया विभिन्न पदों हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन, यहां से करें आवेदन:भारतीय सीमा सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न पदों हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत कुल 157 पदों हेतु आवेदन लिए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन 12 फरवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं जो कि 13 मार्च 2023 तक चलेंगे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोस्ट को अंत तक पढ़े अधिकारिक नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक नीचे दिया गया है।
Download Official Notification : Engineer Bharti/Workshop Bharti/Paramedical Staff Bharti/ITI Bharti
BSF Bharti 2023 Post Details
भारतीय सीमा सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत कुल 157 पदों के लिए भर्ती की जाएगी इसमें पोस्ट एवं के पदों की संख्या की विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है।
Engineer Recruitment
- Inspector (Architect): 01
- Sub-Inspector (Works): 18
- Sub-Inspector (JE Electrical): 04
SMT Workshop Bharti
- Sub-Inspector (Vehicle Mechanic/ Auto Electrician/ Store Keeper): 09
- Constable (ORRP/ SKT/ Fitter/ Auto Elect./ Veh Mech/ BSTS/ Welder/ Painter): 21
Paramedical Staff Bharti
- SI Staff Nurse: 10
- ASI Dental Technician: 01
- ASI Lab Technician: 07
- HC Jr. X-Ray Technician: 40
- Ct. Table Boy: 01
- Ct. Ward Boy/ Girl/ Arya: 05
ITI Bharti 2023
- ASI (DM Gde-III): 01
- HC (Pump Operator): 01
- Constable (Generator Operator): 10
- Constable (Generator Mechanic:19
- Constable (Lineman): 09
BSF Bharti 2023 Age Limit
बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जैसे कि पैरामेडिकल स्टाफ,आईटीआई भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही इंजीनियर भर्ती व एसएमटी वर्कशॉप भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष वह अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 13 मार्च 2023 को आधार मानकर की जाएगी आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें
BSF Bharti 2023 Education Qualification
बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि कुछ प्रकार है साथ ही शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देखें –
Engineer Bharti
- Inspector (Architect): Degree in Architecture
- Sub-Inspector (Works): Diploma in Civil Engg.
- Sub-Inspector (JE Electrical): Diploma in Electrical Engg
SMT Workshop Bharti
- Sub-Inspector (Vehicle Mechanic/ Auto Electrician/ Store Keeper): Diploma in Related Field
- Constable (ORRP/ SKT/ Fitter/ Auto Elect./ Veh Mech/ BSTS/ Welder/ Painter): ITI in Respective Trade or 3 Yrs. Exp.
Paramedical Staff Bharti
- SI Staff Nurse: GNM
- ASI Dental Technician: Dental Technician Diploma
- ASI Lab Technician: Lab Technician Diploma
- HC Jr. X-Ray Technician: Diploma in Radiography
- Ct. Table Boy: 10th Pass/ ITI + Relevant Exp.
- Ct. Ward Boy/ Girl/ Arya: 10th Pass/ ITI + Relevant Exp
ITI Bharti 2023
- ASI (DM Gde-III): Diploma/ ITI in Draftsmanship Civil
- HC (Pump Operator): ITI in Pump Operator Trade
- Constable (Generator Operator): ITI in Electrician or Wireman or Diesel/ Motor Mechanic
- Constable (Generator Mechanic: ITI in Diesel/ Motor Mechanic
- Constable (Lineman): ITI in Electrical Wireman or Lineman
Selection Process For BSF Bharti 2023
The Selection Process For BSF Bharti 2023 includes the following Stages:
- Written Exam
- Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standards Test (PST)
- Document Verification
- Medical Examination
How To Apply For BSF Bharti 2023
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है
- सबसे पहले आप लोगों को हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है और उसे अच्छी तरह पढ़ लेना है
- उसके बाद आप लोगों को नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है, साथ ही आप लोग इस भर्ती के लिए https://rectt.bsf.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
- इसके बाद आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं ।
- उसके बाद आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है
- एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे ।
Application Fees
बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए रखा गया है और sc-st,पीडब्लूडी, एक्स सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट के लिए के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है ।
- Gen/ OBC/ EWS : ₹ 100/-
- SC/ST/ PwD/ESM/Female : ₹ 0/-
Important Links And Dates
Official Notification | Engineer Bharti/Workshop Bharti/Paramedical Staff Bharti/ITI Bharti |
Form Start Date | 12 February 2023 |
Form Last Date | 13 March 2023 |
Official Website | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
BSF Bharti 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?
बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 फ़रवरी 2023 से शुरू होंगे।
BSF Bharti 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
बीएसएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2023 रखी गई है।
BSF Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं
Leave a Comment