Latest Update Sarkari Yojana

ABC ID कैसे बनाएं, क्या है एबीसी आईडी, संपूर्ण जानकारी यहां देखें [How to o Create ABC ID From Here]

ABC ID कैसे बनाएं, क्या है एबीसी आईडी, संपूर्ण जानकारी यहां देखें [Create ABC ID From Here Full Process], How To Create ABC ID: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय द्वारा एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी (ABC ID) अनिवार्य कर दी गई है। विश्वविद्यालय में 2023-24 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए एबीसी आईडी बनानी होगी। बिना एबीसी आईडी के विद्यार्थी किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। यूजी प्रथम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपनी ABC ID बना सकते हैं। इस पोस्ट में आप सभी लोगों को ABC ID के संबंध में संपूर्ण जानकारी बताई जाएगी एवं घर बैठे कैसे अपनी एबीसी आईडी बनाएं यह जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी इसलिए विद्यार्थी एबीसी आईडी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

ABC ID का क्या काम है?

ABC ID एक वर्चुअल स्टोर-हाउस है, जो हर स्टूडेंट के डेटा का सम्पूर्ण रिकॉर्ड रखेगा। इसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। इसके बाद वहां पढ़ने वाले हर स्टूडेंट का डेटा स्टोर होना शुरू हो जाएगा। यदि कोई स्टूडेंट बीच में ही पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे टाइम पीरियड के हिसाब से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री दी जाएगी। फर्स्ट ईयर पास करने पर सर्टिफिकेट, सेकेंड ईयर पास करने पर डिप्लोमा और तीन साल या कोर्स पूरा करने पर डिग्री दी जाएगी। ABC ID कमर्शियल बैंक की तरह काम करेगा। स्टूडेंट इसके कस्टमर होंगे।

ABC ID लागू करने का उद्देश्य एवं फायदे

  • इसमें नई शिक्षा नीति के तहत ABC ID सिस्टम से यूजीसी की पहल से छात्र-छात्राओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की सुविधा होगी। बीच में पढ़ाई छोड़ने, उसका प्रमाण पत्र पाने और फिर जहां से उसने पढ़ाई छोड़ी है, वहीं से शुरू करने की सुविधा मिलेगी। जरूरत पड़ने पर अपने कोर्स के साथ-साथ विषय भी बदल सकेंगे। यानी कॉमर्स का विद्यार्थी साइंस ले सकेगा, आर्ट्स का विद्यार्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री की पढ़ाई कर सकेगा। अब तक की जाने वाली पढ़ाई बेकार नहीं जाएगी। इसका क्रेडिट स्कोर उसके खाते में जुड़ेगा और परिणाम भी डिजिटल रूप में हासिल कर सकेंगे। क्रेडिट का रिकॉर्ड एबीसी में रखा जाएगा।
  • सभी छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता और ज्ञान के अनुरूप सर्वोत्तम कोर्सेज के संयोजन का चयन करने में सक्षम बनाना है। अपनी डिग्री को अपने पंसद के अनुसार बनाने और बदलाव करने की भी सुविधा मिलेगी, जबकि इससे पहले एक विद्यार्थी एक ही विश्वविद्यालय, एक ही कोर्स को पढ़ने पर मजबूर होता था।
  • केंद्र सरकार के पास हरेक राज्यों की यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के ABC ID डेटा होने से किसी भी तरह की पॉलिसी बनाना आसान होगा।

एबीसी आईडी कैसे बनाएं, संपूर्ण प्रक्रिया

एबीसी आईडी बनाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे बताए जा रही है विद्यार्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे अपनी एबीसी आईडी बना सकते हैं। फिर भी यदि किसी विद्यार्थी को ABC ID बनाने में किसी प्रकार की समस्या होती है तब वह अपने नजदीकी ईमित्र के माध्यम से भी एबीसी आईडी बनवा सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप लोगों को Accademic Bank Of Credit की आधिकारिक वेबसाइट www.abc.gov.in पर जाना है।
  2. वहां आप लोगों को ‘My Account‘ का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप लोगों को उसे पर क्लिक करने के बाद Student के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. अगले पेज में आप लोगों के सामने SIGN IN करने के विभिन्न ऑप्शन देखने को मिलेंगे, यदि आप लोगों द्वारा Digi Locker पर पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा हुआ है तो आप लोग अपनी सुविधा के अनुसार पूछी गई जानकारी भर के साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  4. यदि आप लोगों ने अभी तक डिजिलॉकर पर अकाउंट नहीं बनाया है उन विद्यार्थियों को सबसे पहले SIGN  UP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. उसके बाद अगले पेज में आप लोगों से कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि मोबाइल नंबर नाम, डेट ऑफ बर्थ जेंडर, इत्यादि।
  6. आप लोगों को पूछी गई जानकारी सही तरह से भर के वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  7. उसके बाद आप लोगों को अपने Aadhar Card नंबर दर्ज करने हैं।
  8. आधार कार्ड नंबर सबमिट कर देने के बाद आप लोगों के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाएगी जिसे आप लोगों को फिल करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  9. उसके बाद आप लोगों से EMAIL ID पूछी जाएगी जिसे डालने के बाद उस ईमेल-आईडी पर OTP सेंड की जाएगी जिसे आप लोगों को वहां डालकर सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  10. उसके बाद अगले पेज में आप लोगों से आप लोगों का एडमिशन ईयर आपकी यूनिवर्सिटी और आईडेंटिफाई टाइप पूछा जाएगा। जिसे सही-सही सेलेक्ट करके आप लोगों को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  11. जिसके बाद आप लोगों को आपके ABC ID Number मिल जाएंगे। 

यदि आप लोग अपने ABC-ID Card की PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोग डिजिलॉकर की वेबसाइट के माध्यम से लॉगिन करके अपने एबीसी कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने से पूर्व आप लोगों को अपना ABC-ID Card Issue करना होगा, जिसके लिए आप लोग SEARCH DOCUMENT के ऑप्शन पर क्लिक करके पूछी गई सामान्य जानकारी भर कर अपना कार्ड इशू कर सकते हैं। इसके बाद आप लोगों का एबीसी आईडी कार्ड ISSUED DOCUMENTS के ऑप्शन में दिखने लग जाएगा. जिसके सामने डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप लोग अपना ABC-ID कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा सकते हैं।

Important Links

Create ABC-IDClick Here
Digi Locker Official WebsiteClick Here
Academic Bank of Credits (ABC) Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

[X]